BBC के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 30 करोड़ लोग कोरोना के चपेट में आएंगे और हर 5 में से 1 व्यक्ति क्रिटिकल होगा मतलब 40 लाख लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट्स की जरूरत होगी औऱ भारत में कुल 1 लाख ICU वार्ड है..औऱ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि स्पेन, इटली के बाद भारत अगला बड़ा शिकार बन सकता है।।लेक़िन फ़िर भी लगातार लोगों द्वारा लापरवाहिया बरती जा रही है ध्यान रहें जब मामला हाथ से निकल जाएगा तो इसे रोकने की ताकत किसी के अंदर नहीं होगी अमेरिका जैसा देश आज हार मान चुका है फ़िर हम क्या हैसिर्फ़ कल ही नहीं बल्कि जब तक ये पूरा मामला ठंडा न पड़ जाए लोग घर से बाहर न निकले !*आने वाले 15 दिन निर्णायक* *साबित होंगे भारत के लिए !!*अपने इस ग्रुप के माध्यम से हमे सीरियसली इस विपदा की समझाईश अपनो दूरभाष ओर मैसेज से देनी चाहिए ।आज के समय मे संदेश का यह बहत बढिया माध्यम है व्हाटस्एप ।लगभग हर घर मे कोई न कोई सदस्य चलाता ही है।हमे गम्भीरता से अब आगे आना होंगा ।*Each one Teach One..*😔😔🙏🏻😔😔🙏🏻😔😔😥😥🙏
Covid 19
Published